भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना से निपटने के लिए फिलहाल लाइफ स्टाइल में बदलाव लाते हुए ‘भारतीय संस्कृति’ अपनाना जरुरी है। डॉ मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा कि कोरोना को लेकर जो विश्वव्यापी रिपोर्ट आ रही हैं, उसके अनुसार इसके खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी। जब तक वैक्सीन तैयार नहीं हो जाता है, इससे बचने के लिए आवश्यक उपाय अपनाना जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क और फेस कवर का सभी लोगों को उपयोग करना होगा।
आम लोगों को स्वयं जागरुक रहकर हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने और घर में प्रवेश के पहले शरीर की पानी और साबुन से सफाई जैसे कदम उठाना आवश्यक है। डॉ मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना से निपटने के लिए सभी कदम उठा रही हैं। मध्यप्रदेश में टेसिंटग सुविधा और क्षमताएं बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। आम लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग की ओर से आवश्यक दवाएं भी वितरित किए जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन संबंधी सवाल के जवाब में डॉ मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में तीन मई (लॉकडाउन 2 की अवधि समाप्ति की तिथि) को बात की जाएगी। फिलहाल केंद्र से मिल रहे दिशा निर्देशों पर अमल किया जा रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्लाज्मा पद्धति से कोरोना के इलाज का कार्य प्रारंभ करने की अनुमति मध्यप्रदेश को प्रदान कर दी है। इसके लिए पहल उन्होंने (डॉ मिश्रा ने) ही की थी।