इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच शहर के एमटीएच अस्पताल में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित एक महिला ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया। एमटीएच अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुमित शुक्ला ने बताया कि जच्चा और दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चों का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है।

इंदौर में 95 वर्षीय महिला ने कोरोना की दी मात
वहीं, देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 95 साल की महिला ने इस महामारी के खिलाफ संघर्ष की नजीर पेश की है। अस्पताल में 11 दिन चले इलाज के बाद वह कोविड-19 को मात देकर घर लौट आयी हैं और इसके साथ ही, वह देश के उन सबसे उम्रदराज मरीजों में शामिल हो गई हैं जो उपचार के बाद इस महामारी से उबर चुके हैं।

इंदौर में3000 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2933 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन में दो मरीजों की मौत पुष्टि की गई है। अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 972 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 926 सैंपल की जांच की गई। जांच में 841 सैंपल निगेटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक, शुक्रवार को 102 मरीजों को स्वस्थ होने पर दो अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1381 के पर पहुंच गई है। फिलहाल, 1451 पॉजिटिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *