मुरैना। सरसों का तेल बनाने वाली अंचल की बड़ी कंपनी केएस आॅयल लिमिटेड एवं इसके मालिक रमेशचंद्र गर्ग के मुरैना स्थित ठिकानों पर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि केएस आॅयल लिमिटेड पर बैंकों का करोड़ों रुपए का कर्जा पचाए बैठी है। संभवत: कंपनी के डिफॉल्टर होने की पड़ताल के लिए ही सीबीआई ने छापा मारा है।
सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई की टीम आज तड़के मुरैना पहुंची और केएस आॅयल फैक्ट्री सहित संचालक रमेश गर्ग के कार्यालय एवं आवास पर एक साथ रेड की। इस दौरान फैक्ट्री में काम बंद करा दिया गया, हालांकि कर्मचारियों की आवाजाही बनी रही। सीबीआई के अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज बैंकों से लेन-देन के कागजात एवं संपत्ति संबंधी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।
इस बीच सूत्रों ने बताया है कि केएस आॅयल के मालिक रमेश चंद्र गर्ग पर बैंकों को करोड़ों रुपया बकाया है। गर्ग ने यूरोपियन मूल की राबो बैंक इंटरनेशनल की सिंगापुर स्थित ब्रांच से 7.75 मिलियन डॉलर का कर्जा लिया था। इस मामले में कोर्ट बैंक के पक्ष में डिक्री भी पारित कर चुका है। इसके अलावा भारतीय बैंकों का भी 3500 करोड़ रुपया रमेश गर्ग पचाए बैठे हैं। खुद को डिफाल्टर बताकर वे कर्जा पटाने से आनाकानी करते रहे हैं। इस बीच उनका कारोबार जारी रहा। कंपनी की सम्पत्तियां भी बैंकों में अटैच है। कई दफा नीलीमी के नोटिस भी निकल चुके हैं। समझा जा रहा है कि सीबीआई कंपनी की संपत्तियों व उसके डिफॉल्टर होने की जांच कर रही है। वहीं बताया है कि दिल्ली में एग्रो कंपनी के नाम से भी धोखाधड़ी का मामला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला कल ग्वालियर में थे। उनके ग्वालियर आने को भी इस कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।