ग्वालियर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी ग्वालियर में डेरा जमाने वाले हैं। कमलनाथ 12 और 13 सितंबर को यहां पार्टी नेता और दूसरे लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उपचुनाव के दावेदारों से मिलकर फीडबैक भी लेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कमलनाथ 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद ठहरने वाले स्थान के लिए रवाना होंगे। उनसे मुलाकात करने वाले सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व अन्य सेक्टरों के प्रतिनिधि मंडलों की सूची तैयार की जा रही है।12 सितंबर को इन प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात के दौरान वे उनकी समस्याओं के बारे में भी जानेंगे। 13 सितंबर को संभावित तौर पर कमलनाथ प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेताओं एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बीते दिनों सदस्यता अभियान के दौरान लगाए गए आरोपों का जवाब भी दे सकते हैं। इसके बाद वे कांग्रेस के मंडलम और ब्लॉक, बूथ लेवल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।