INDORE: काली कमाई करने वालों के घर पुलिस-प्रशासन की टीम ने अंधेरी रात में दबिश दी। 200 से ज्यादा ज्यादा जवानों के साथ अधिकारियों ने करीब दर्जन जगहों पर दबिश दी और माफियों को दबोचा। यह सब हुआ है प्रदेश में चल रही भू माफियाओं के खिलाफ मुहिम के कारण। पुलिस प्रशासन ने देर रात 2 बजे इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऐसे भू माफियाओं को दबोचा गया है जो कि संस्था के नाम पर गरीबों को भूखंड देते थे फिर उनका रुपया डकार जाते थे। मामले में छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि देवी अहिल्या श्रमिक कार्यकाल ग्रह निर्माण सहकारी संस्था के कई सदस्य रजिस्ट्री के बाद भी अपनी जमीन का मालिकाना हक अब तक नहीं मिला है। जिसमें लगातार शिकायत के बाद लगभग देर रात 2 बजे 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने एक दर्जन अलग-अलग जगह छापामार कार्रवाई की और कई माफियाओं को हिरासत में लिया।

पुलिस अधिकारी डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि देर रात खजराना एमआईजी थाना क्षेत्र द्वारा रात 2:00 बजे 200 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा भू-माफियाओं की तलाश में छापेमारी कार्रवाई शुरू की गई, पुलिस के दल ने मनीष पूरी विजयनगर बिचोली पल्सीकर कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सीएसपी थाना प्रभारी सहित अन्य बल भी मौजूद था।

एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित की टीम ने मुकेश खत्री को विनय नगर से हिरासत में लिया है। एक अन्य टीम हैप्पी धवन के साकेत नगर के समीप स्थित निवास पर पहुंची, जहां देर रात छापेमारी कार्रवाई की गई।

देवी अहिल्या श्रमिक कामगार ग्रह निर्माण सहकारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अयोध्या पुरी कॉलोनी काटी गई थी, जिसमें 306 सदस्य हैं। इसमें अधिकांश को प्लाट मिल चुके हैं। 2006 में संस्था के रणवीर सिंह सूदन ने इस संस्था की जमीन में से 5 एकड़ अन्य कंपनी को बेच दी थी। इस कंपनी के डायरेक्टर दीपक जैन मुद्दा एक अन्य द्वारा जमीन को चार करोड़ ग्रुप में बेच दिया गया था, लेकिन जांच में पैसा संस्था में कोई हिसाब नहीं मिला। इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *