इंदौर। इंदौर में एक और डॉक्टर की कोरोना से मौत की खबर है। इंदौर में अब तक चार डॉक्टर दिवंगत हो चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इंडेक्स हॉस्पीटल के डॉ अजय जोशी का निधन हो गया। बताते हैं कि वे कोरोना संक्रमित थे। डॉ अजय जोशी इंडेक्स मेडिकल के सर्जरी विभाग के एचओडी थे।
उन्हें लगभग 15 दिन पहले चोईथराम में एडमिट किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इंदौर में इसके पहले कोरोना से डॉ पंजवानी, बीके शर्मा , आयुवेद जिला आयुश अधिकारी की मौत हुई इसके बाद अब चौथे प्रायवेट डॉक्टर अजय जोशी की मौत हुई है।

सोमवार देर रात तक शहर में कोरोना के 45 नए मरीज मिले। राहत की बात ये रही कि कुल 2107 सैंपलों की जांच में 2046 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। दो मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3830 हो गई। मृतकों का आंकड़ा 159 पर पहुंच गया। अब तक 48 हजार 329 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जबकि 2566 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सोमवार को 118 मरीज डिस्चार्ज हुए। अरबिंदो अस्पताल से 104, इंडेक्स से 10 और चोइथराम अस्पताल से 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इनमें जेल रोड निवासी करुणा दुबे भी हैं, जो पांच दिन की बच्ची के साथ घर पहुंचीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *