भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कोविड 19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2837 हो गयी है, जबकि इसकी वजह से 156 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाकि 798 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के लगभग पचास नए केस सामने आए और इनकी संख्या 2788 से बढ़कर 2837 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 151 से बढ़कर 156 हो गयी।
राज्य में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या इंदौर में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में यह आकड़ा 1545 से बढ़कर 1568 हो गया है। इनमें से अब तक 76 की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 350 है। इसके अलावा भोपाल में 526 से बढकर 532 हो गयी। भोपाल में अब तक 15 की मौत हुयी है और 237 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। मालवांचल के ही एक अन्य प्रभावित उज्जैन जिले में संक्रमितों की संख्या 147 से बढ़कर 156 हुयी है। उज्जैन में अभी तक 30 लोगों की मौत हुयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 18 है।
इसके अलावा महाकौशल अंचल के प्रमुख शहर जबलपुर में 96 नमूने पॉजीटिव मिले, जिनमें से एक की मौत हुयी है। दस लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं। इसके अलावा खरगोन में 77, रायसेन में 57, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बडवानी में 26, देवास में 26, बुरहानुपर में 18, रतलाम में 16, मुरैना में 16, विदिशा में 13, आगरमालवा में 12, शाजापुर में 07, सागर में पांच, छिंदवाड़ा में पांच, ग्वालियर में पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर में तीन, शहडोल में तीन, हरदा में तीन, शिवपुरी में दो, टीकमगढ़ में दो, रीवा में दो, अनूपपुर में दो, बैतूल में एक, डिंडोरी में एक, अशोकनगर में एक, पन्ना में एक और निवाड़ी जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।
राज्य के 52 जिलों में से 35 में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत नौ जिले रेड जोन यानी की हाटस्पाट के रूप में चिंहित हुए हैं। राज्य सरकार और प्रशासन और अधिक ऐहतियात के साथ इन जिलों में स्थिति नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। राज्य में पहला प्रकरण 20 मार्च को जबलपुर में सामने आया था। इसके बाद भोपाल और इंदौर और अन्य जिलों में इसका संक्रमण दिखायी दिया।