भोपाल। लॉकडाउन दूसरे चरण की अवधि 3 मई को खत्म हो रही है। सूत्रों का कहना है कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन समेत कुछ अन्य जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन फेज-3 लागू किया जा सकता है। हालांकि इसका फैसला 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की चर्चा के बाद लिया जाएगा। कई तरह के प्रयासों के बाद भी प्रदेश में संक्रमण कम नहीं हो पा रहा है। प्रदेश सरकार अब संक्रमण रोकने के लिए केरल मॉडल पर विचार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश के डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों ने केरल में संक्रमण की रोकथाम में लगे अधिकारियों से चर्चा की है।
प्रदेश सरकार के सामने लॉकडाउन का पालन कराने की एक बड़ी चुनौती आज से शुरू होने जा रही है। वो ये कि अगर आज से रमजान का महीना शुरू होता है तो बाजारों में भीड़ बढ़ने की आशंका है। रमजान शुक्रवार से शुरू होते हैं कि शनिवार से, इसकी घोषणा शहरकाजी आज शाम चांद देखने के बाद करेंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुस्लिम समाज के सभी धर्मगुरुओं ने नमाज और तरावीह घर पर ही पढ़ने की अपील की है। ये भी बताया जा रहा है कि सरकार रमजान के चलते मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में लोगों को खरीदारी करने की कुछ छूट दे सकती है। लेकिन, मस्जिदों में नमाज और तरावीह पढ़ने की कोई छूट नहीं दी जाएगी।