मंडला। जमीन के परिवारिक झगड़े में मंडला जिले की औद्योगिक नगरी मनेरी में 2 पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सुनियोजित हमले में भाजपा नेता सहित एक ही परिवार के 4 सदस्यों का दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया। हत्काकांड को लेकर गांव में मचे कोहरम के बाद एकजुट हुए ग्रामीणों ने एक हमलावर युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। आधा दर्जन हत्या होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही 3 थानों की फोर्स एवं एसडीओपी के साथ एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे।

बीजाडांड़ी पुलिस ने बताया कि मनेरी निवासी भाजपा नेता रज्जन सोनी परिवार का गांव के ही रहने वाले हरि सोनी के परिवार से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। दोपहर में हरि सोनी के घर के 4 सदस्यों ने तलवार, लाठी एवं रॉड से रज्जन सोनी के घर पर हमला कर रज्जन सोनी सहित उनकी बेटी रानू सोनी, बिन्नू सोनी एवं रोहित की हत्या कर दी। हत्या के बाद वहां से भाग रहे हमलावरों को गांव वालों ने घेर लिया। गांव की भीड़ ने एक युवक को पीटते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *