भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस कहर बनकर टूट रहा है। आज का पॉजिटिविटी रेट 12% से अधिक है। यानी प्रत्येक 100 में से 12 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दिनांक 20 सितंबर 2020 शाम 6:00 बजे की स्थिति में 22300 नागरिक अपनी जान बचाने के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 10 दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे। 

मध्यप्रदेश में एक बार फिर नए तरीकों से लॉकडाउन की तैयारियां शुरू हो गई है। भोपाल में शाम 7:00 बजे से बाजार बंद कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और रात 8:00 बजे पूरा बाजार हर हाल में बंद करा दिया जाता है। रात का कर्फ्यू नहीं लगाया गया है लेकिन यदि आप रात 10:30 के बाद घर से बाहर निकले तो पुलिस को कारण बताना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन सभी जिलों के कलेक्टरों को सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद कराने के निर्देश दिए हैं जहां संक्रमण सामान्य से ज्यादा है। चुनावी सभाओं में प्रोटोकॉल का चूरा-चूरा बिखेर देने वाली सरकार जनता पर सीधे प्रतिबंध नहीं लगा सकती इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी, व्यापारियों के संगठन और इस तरह के दूसरे तरीके अपनाए जा रहे हैं।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 20 सितंबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 20583 सैंपल की जांच की गई।108 सैंपल रिजेक्ट हो गए।18004 सैंपल नेगेटिव पाए गए।2579 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।27 मरीजों की मौत हो गई।2216 मरीज डिस्चार्ज किए गए।मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 105644 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1970 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 81374 20 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 22300 20 सितंबर 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 8129 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *