भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ अब उपचुनाव की एक-एक सीट पर खुद ही रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके चलते वे हर क्षेत्र के चुनिंदा नेताओं को बुलाकर उनसे क्षेत्र का फीडबैक ले रहे हैं। इसी क्रम में आज उनसे मुरैना जिले की दो विधानसभा क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात हुई। सूत्रों की मानी जाए तो कमलनाथ अब हर दिन दो से तीन सीटों को लेकर पार्टी के नेताओं से हर दिन बातचीत करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने मुरैना जिले की दिमनी और अम्बह सीटों को लेकर बातचीत की। इस बातचीत में मुरैना के जिला अध्यक्ष सहित इन दोनों सीटों के चुनिंदा और प्रभावी नेताओं को बुलाया गया था। यहां के हर एंगल पर कमलनाथ की बातचीत हुई।
कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल पर अधिक है क्योंकि दोनों संभागों पर सिन्धिया का वर्चस्व है। यहां पर 16 सीटों पर उपचुनाव होना है। जिनमें से 15 सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर विधायकों ने कांग्रेस छोडी थी, जबकि सिंधिया के ही समर्थक बनवारी लाल शर्मा के निधन से जौरा सीट खाली हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि जौरा सीट पर भी सिंधिया समर्थक को ही भाजपा टिकट देगी। ऐसे में कांग्रेस इन सभी सीटों को जीत कर सिंधिया को कडा जवाब देने की तैयारी में है।
उप चुनाव की कांगे्रस जिस तरह से तैयारी कर रही है उससे लगता है कि कांगे्रस का भाजपा से नहीं ज्योतिरादित्य सिन्धिया से मुकाबला होगा।