भोपाल। ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस, बसपा और अन्य दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद भाजपा 26 अगस्त को भोपाल में चुनावी जमावट को लेकर बैठक करेगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। पार्टी इस बैठक में उपचुनाव की आगामी रणनीति और चुनावी प्रबंधन पर चर्चा करेगी कि ग्वालियर-चंबल में पार्टी के नेताओं के साथ समन्वय के बाद अब बाकी 11 सीट पर किस तरह की रणनीति अपनानी है।
मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद सिंधिया कल से ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे। हजारों कांग्रेसी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को विधानसभावार सदस्यता दिलाने के इस कार्यक्रम की सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज से ही इस क्षेत्र में पहुंच गए हैं। वे 23 अगस्त तक वहां रहेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सदस्यता अभियान के बहाने पार्टी अपने नेताओं के बीच समन्वय बनाने का काम भी करना चाहती है। इसीलिए सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष और अन्य सभी नेताओं की बैठक भी यहां होना है। चूंकि कांग्रेस भाजपा के कुछ नेताओं से संपर्क करके उन्हें ऐन चुनाव के समय बगावत करने के लिए उकसाने में जुटी है, इसलिए सभी नेता उस क्षेत्र के सीनियर और जनाधार वाले नेताओं के साथ समन्वय बैठक करेंगे। इसमें पार्टी के भावी प्रत्याशियों को लेकर आम सहमति बनाने के लिए उन नेताओं के साथ खास तौर पर तालमेल बैठक कराई जाएगी जो क्षेत्र में दावेदारी कर रहे हैं और पिछले चुनाव में कांग्रेस से हारे थे।