सागर । सागर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक अल्पसंख्यक परिवार का युवक शादी के एक दिन पहले एक युवती को भगा ले गया। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान पुलिस और कुछ लोगों को चोटे भी आई है। विधायक प्रदीप लारिया को बीच बचाव के दौरान पैर में चोट आई।
युवती को भगा ले गया दूसरे धर्म का युवक : प्रदीप लारिया
जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में ग्राम सानोधा में एक विशेष समुदाय के लड़के अनस द्वारा दूसरे समुदाय की बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया। इस पर रात में ही नरयावली से बीजेपी विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी सानोधा से दूरभाष पर लव जिहाद प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुऐ मामले में यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
आज शनिवार की सुबह इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पथराव और आगजनी की घटनाएं हुए। लोगो ने कुछ दुकानों में आग लगा दी।उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग भी किया गया। हल्का लाठी चार्ज भी किया। हालात बिगड़ता देख आसपास के थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया। पुलिस ने उपद्रवियों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर संदीप जी.आर.,पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लोकेश सिन्हा सहित भारी संख्या पुलिस बल पहुंचा और मामला शांत कराया। इस दौरान में एकत्रित परिजनों एवं ग्रामवासियों ने लव जिहाद मामले में किशोरी के अपहरण के आरोपी अनस अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।
पुलिस को दी थी एक दिन पहले सूचना : विधायक प्रदीप लारिया
स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति का मुस्लिम लड़का अनस गांव की हिन्दू लड़की का अपहरण करके ले गया। ग्रामवासियों ने विधायक लारिया को अवगत कराया की अनस अली की यह दूसरी ऐसी हरकत है। पहले भी किसी लड़की को भगा कर ले गया था। अनस अली और इनका पूरा परिवार लंबे समय से अवैध शराब,जुआ और सट्टा का संचालन कर रहा है। इनका परिवार सानोधा स्थित पुरातत्व जमीन एवं राजस्व की सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। इनके परिजन अकबर की 8-10 सरकारी जमीन जगहों पर अवैध कब्जा है। इनका परिवार ब्यूटी पार्लर का संचालन कर क्षेत्र की बहन बेटियों को बहलाने फुसलाने का काम कर रहा है। यह ब्यूटी पार्लर अवैध कामों का केंद्र है। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर समाज आक्रोशित है।
आई चोट
विधायक लारिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से प्रकरण की गहनता से जांच कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। परिजनों एवं ग्रामवासियों को समझाईश देकर प्रकरण में आरोपी अनस अली की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। विधायक लारिया की समझाईश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया के पैर चोट भी आई। उन्होंने ग्राम पंचायत सानोधा एवं क्षेत्र के नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से भी चर्चा हुई है।
शांति व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता : कलेक्टर संदीप जी आर
कलेक्टर संदीप जी आर ने इस मामले में बताया कि सानोधा में स्थिति अब शांतिपूर्ण बनी है। लॉ एंड ऑर्डर सहित स्थिति को नियंत्रित करना पहला कार्य और प्राथमिकता है। पूरे मामले की जांच पडताल की जा रही है।