नई दिल्ली। लोलिता भाभी यानी आभा पॉल के हुस्न के लाखों दीवाने हैं। वह जब भी अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हैं तो उसे वायरल होने मे जरा भी देर नहीं लगती है। एक बार फिर आभा पॉल ने अपनी कातिल अदाओं से फैंस को मदहोश कर दिया है. उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

आभा पॉल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को अपनी नई तस्वीर की झलक दिखाई है जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की नेट ड्रेस पहनी है. इस डीप नेक आउटफिट में आभा पॉल बेहद हॉट लग रही हैं. उन्होंने गले में खूबसूरत नेकलेस पहना है और चेयर पर बैठकर किलर लुक दिया है।

 

आभा ने अपने बालों को खुला रखा है. चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया है और ब्लैक कलर के हाई हील्स पहने हुए है जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहा है. आभा ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में फैंस से एक सवाल भी पूछा है. उन्होंने लिखा, बोलो क्या अच्छा लगता है? इस पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप अच्छी लगती हैं, काफी है. दूसरे ने कमेंट किया, शानदार क्लिक. बहुत खूबसूरत लग रही हैं आप. किसी ने लिखा, सही में इन आखों की मस्ती के मस्ताने बहुत होंगे।

 

 

बता दें कि आभा पॉल वेब सीरीज की क्वीन मानी जाती हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. ‘लोलिता पीजी हाउस’ (Lolita PG House) सीरीज काफी चर्चा में रही. इस सीरीज में उन्होंने लोलिता भाभी का किरदार निभाया था और एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा आभा पॉल ‘नमकीन 2’, ‘गंदी बात’, ‘मस्तराम’ (Mastram) और ‘हाय तौबा (Hai Taubba) ‘ जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं।