दमोह। दमोह पहुची सागर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर इमलाई ग्राम पंचायत में ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी तखत सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है रिश्वत की यह रकम प्लांट की सीमांकन के बदले में मांगी गई थी।
दरअसल इमलाई निवासी शुभम पिता जोगेंद्र चौधरी के प्लाट का सीमांकन करने के एवज में पटवारी तखत सिंह द्वारा 25,000/- रूपये की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत सागर लोकायुक्त एसपी से किए जाने के बाद में लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाते हुए आज 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़कर कार्यवाही की है। ट्रेप दल में निरीक्षक रोशनी जैन, रंजीत सिंह तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।