देवास : उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने देवास जिले के भौरासा– नगरीय क्षेत्र में विद्युत वितरण के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्यपालन यंत्री ने वाहन अटैचमेंट के एवज में रिश्वत मांगी थी। उसने 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त लेते पकड़ा गया।

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक फरियादी पुष्पराजसिंह राजपूत सोनकच्छ निवासी से आरोपी  कार्यपालन यंत्रीआनंद अहिरवार ने बोलेरो गाड़ी की विभागीय टेंडर प्रक्रिया कर विभाग में पिछले वर्ष से अटैच किया था।  परन्तु पुनः अटैच करने के लिए ओर फर्जी भाव में बढ़ोतरी करने के लिए फरियादी से 70000 हजार की रिश्वत की मांग रखी । इसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने जांच कराई । लोकायुक्त द्वारा जांच सही पाए जाने पर सोनकच्छ पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अधिकारी आनंद अहिरवार को आज बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आनंद अहिरवाल ने अपने कार्यस्थल सोनकच्छ से बाहर आकर चलती गाड़ी में पुष्पराजसिंह राजपूत से रिश्वत के 25000 हजार रुपए लिए ओर चल दिए । जिसका लोकायुक्त टीम द्वारा पीछा किया सोनकच्छ से पीछा करते हुए भौरासा टोल टैक्स पर भौरासा पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी ने भागने की कोशिश की

ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश करने लगा। उसके बाद गाड़ी की जांच की गई और गाड़ी में रुपए रखे पाए गए ओर साथ ही रुपए में लगे केमिकल का हाथ धुलवाकर आगे की कार्यवाही की गई ! कार्यवाही में डीएसपी दिनेश पटेल , निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , आरक्षक इसरार , हितेश लालावत, कुनाल पुरोहित , संदीप कदम व श्याम शर्मा और स्टाफ शामिल रहा