लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने धार जिले के शासकीय महाविद्यालय कानवन की प्रभारी  प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी प्राचार्या के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है। उसने चपरासी का पुराना वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

धार जिले के कानवन में शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को लोकायुक्त इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। महिला प्राचार्य शनिवार को 09 हजार रु0ये रंगे  लेती पकड़ी गईं। 

प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार के खिलाफ कॉलेज के ही चौकीदार विजय बारिया ने शिकायत की थी। 21 साल के विजय ने मामले की जानकारी लोकायुक्त को दी। दोनों की बातचीत टेप करने के बाद शनिवार को लोकायुक्त टीम कार्रवाई के लिए जा पहुंची।

आवेदक विजय बारिया का कहना है कि सितंबर से दिसंबर 2024 तक के 4 महीने का वेतन निकाल देने के लिए आरोपी महिला प्राचार्य डॉ. मंजू पाटीदार द्वारा ₹13,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा 26 फरवरी को शराजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई।

लोकायुक्त के सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार को ट्रैप दल का गठन किया गया। लोकायुक्त एसपी दिनेश चंद्र पटेल के अनुसार टीम ने आरोपी प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को 9,000/- रुपए रिश्वत राशि लेते हुए कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथों पकड लिया। आरोपी प्राचार्या के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।