ग्वालियर। शराब तस्कर गिरोह के लोग स्मगलिंग करने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं, इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर पुलिस की एक कार्रवाई में देखने को मिला है। जहां आरोपी ने पुष्पा जैसे फ़िल्मी स्टाइल में सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब भेजी जा रही थी। ऊपर से यह टैंकर एसिड का दिखाई देता था इसलिए उसे कोई पुलिस चेकिंग और नाके बंदी पर रोकता नहीं था।

लेकिन जब इस कारोबार से ही जुड़े किसी व्यक्ति ने पुलिस को टैंकर की शक्ल में शराब ढोहे जाने की टिप दी तो पुलिस के कान खड़े हुए। पुलिस ने जाल बिछाकर इस टैंकर को पकड़ा और उसके ऊपर चढ़कर ढक्कन खोला तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं।

टैंकर के भीतर लगभग 52 लाख रुपए कीमत की 702 पेटी मीडियम और हाई स्टैंडर्ड की शराब भरी हुई थी। इसमें कुछ बियर की पेटियां भी थी। टैंकर की कीमत 55 लाख बताई गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में बाढ़ में राजस्थान के रहने वाले अचल आराम को गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ की जा रही है, खास बात यह है कि एक महीने पहले ही इस टैंकर को आरोपी के नाम किया गया था।