शराब घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है. सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? ED और CBI ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ED के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखें हैं.
उन्होंने कहा कि ED सीजर मेमो के मुताबिक, 4 फोन ED के पास हैं और 1 फोन CBI के पास है, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है. वो मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं. ED और CBI ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ED और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया, और झूठा सबूत कोर्ट के सामने पेश किया. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई चंदन रेड्डी हैं, उनसे सीबीआई क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी.
केजरीवाल ने कहा कि जब उन लोगों ने झूठ बोलने से मना किया तो उन्हें मारापीटा गया. उनसे जबरन साइन करवा लिए गए. उन्हें टॉर्चर करके बयान लिया गया. उन्हें बहुत मारा गया है. उन्हें काफी चोटें हैं. ऐसे पता नहीं कितने लोग हैं, जिन्हें धमकियां देकर उनसे झूठ बुलवाया जा रहा है. मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि ये चल क्या रहा है.
उन्होंने कहा कि इतनी रेड हो चुकी हैं, लेकिन जांच एजेंसी को मिला कुछ भी नहीं है. अगर मिला है तो वो पैसे हैं कहां. फिर आरोप लगाया गया कि गोवा के चुनाव में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए. जांच के नाम पर लोगों को दबाया जा रहा है. मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया, उस तरह किसी भी पार्टी को टारगेट नहीं किया गया.
क्या मिला एजेंसी को जांच में अब तक?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या मिला एजेंसी को जांच में अब तक? सीबीआई और ईडी ने कोर्ट के सामने गलत एफिडेविट सबमिट किया है. ये लोग टॉर्चर कर और थर्ड डिग्री देकर उगलवाना चाहते हैं कि कोई तो केजरीवाल और सिसोदिया का नाम ले ले. ये हो क्या रहा है? सीबीआई और ईडी के लोगों को टॉर्चर क्यों कर रहे हैं?
केजरीवाल ने कहा कि 100 करोड़ की रिश्वत की बात करते हैं, लेकिन कोई बताए कि कहां गया पैसा? 400 से ज्यादा छापे मारे गए, लेकिन कुछ नहीं मिला. ये सिर्फ आरोप लगाते हैं. शराब नीति शानदार नीति थी, जो हमने दिल्ली में लागू की थी.
‘सीबीआई और ईडी के खिलाफ दिल्ली सरकार दायर करेगी केस’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘दिल्ली सरकार सीबीआई और ईडी के खिलाफ अदालत में केस दायर करेगी. सीबीआई और ईडी के खिलाफ कोर्ट में गलत साक्ष्य और झूठे सबूत पेश करने का केस करेंगे.’
केजरीवाल को लेकर क्या बोले नीतीश कुमार?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास के लिए बहुत काम किया है और उनकी बहुत इज्जत भी है. सीबीआई ने उन्हें बुलाया है तो वह जवाब दे ही देंगे. सब विपक्षी दलों के एकजुट होने की संभावना है और एकजुट होकर अच्छे ढंग से काम होगा और देश के हित में काम होगा.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कही थी ये बात
आम आदमी पार्टी ने आबकारी मामले में ईडी की जांच को झूठ का पुलिंदा बताया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ईडी ने कोर्ट में बताया है कि मनीष सिसोदिया ने 14 मोबाइल तोड़ दिए, जबकि इनमें से 5 मोबाइल खुद ईडी के पास ही हैं. ईडी की जांच को मजाक बना दिया गया है.
संजय सिंह ने ईडी पर आरोप लगाया कि जिन मोबाइल फोन का IMEI नंबर कोर्ट में दिया है, वह उनके घरों में काम करने वाले लोगों का है. सभी नंबर इस्तेमाल किए जा रहे हैं. अगर ये लोग हमें जिंदा नहीं देखना चाहते हैं तो अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जहर की पुड़िया देकर बोलें कि सब खत्म कर दो. इतनी ही नफरत है तो चौराहे पर गोली मार दो हमको, क्यों ये ड्रामे कर रहे हैं.
ईडी ने कोर्ट में क्या कहा था?
बता दें कि ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. अधिकांश संदिग्ध, शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं. आरोपियों ने जिन फोन-उपकरणों का उपयोग किया और नष्ट किया गया है, उनकी अनुमानित कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपये है.
सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 24 अप्रैल को होगी सुनवाई
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में अब 24 अप्रैल को सुनवाई होगी. ED ने राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. ED ने चार्जशीट में कुल 8 आरोपी बनाए हैं, जिसमें 3 लोगों और 5 कंपनियों को आरोपी बनाया है.
ईडी ने कहा- सभी आरोपियों को दे दी गई है चार्जशीट की कॉपी
ED ने कहा कि चार्जशीट की कॉपी सभी आरोपियों को दे दी गई है. कोर्ट ने राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है. आबकारी घोटाला मामले में ED ने अब तक तीन चार्जशीट दाखिल की हैं. ED ने गौतम मल्होत्रा को 7 फरवरी, राजेश जोशी को 8 फरवरी और राघव मगुंटा को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था. आबकारी घोटाले से जुड़े मुख्य मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में 10 मई को सुनवाई होगी.
सोमनाथ भारती बोले- मोदी सरकार को केजरीवाल से सबसे ज्यादा खतरा
आम आदमी पार्टी के विधायक व वकील सोमनाथ भारती ने कहा कि मोदी सरकार को अरविंद केजरीवाल से सबसे ज्यादा खतरा है, इसलिए सीबीआई बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है. एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेता ने अदानी के घोटालों का हवाला देकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. सोमनाथ भारती ने अरविंद केजरीवाल को सच्चा भारतीय बताया और कहा यह सारी कार्रवाई बीजेपी द्वारा सुनियोजित तरीके से की जा रही है.