इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की क्लर्क कॉलोनी में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एक एजेंट ने घर में ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली । पुलिस सूत्रों ने बताया कि एलआईसी एजेंट प्रकाश (45) ने आज सुबह घर में ही पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मृतक के परिजन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकाश का शव पंखे से उतारा और पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि रुपये के लेन देन और कर्ज बढ़ जाने की वजह से प्रकाश ने यह कदम उठाया है ।