नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति ऐसी है कि एक सौ से भी कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही मौत का भी आंकड़ा 10 के नीचे आ गया है। रविवार को  94 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि सात की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 94 लोग कोरोना संक्रमित हुए और सात की मौत हुई। जबकि, 111 मरीजों को छुट्टी मिली। दिल्ली में अभी तक 14,34,554 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 14,08,567 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अबतक 24,995 लोग दम तोड़ चुके हैं।

मृत्युदर 1.74 फीसदी है। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही सक्रिय मरीज भी घटकर एक हजार से नीचे घटकर 992 रह गए है। इनमें से अस्पतालों में 586 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 11 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 1 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 300 रोगियों का उपचार चल रहा है।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 75,133 लोगों की जांच हुई, जिसमें 0.13 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। कुल जांच में आरटीपीसीआर से 52856 और रैपिड एंटीजन से 22277 टेस्ट किए गए। अब तक 2,17,84,889 स्ट हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *