भोपाल। प्रदेश में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पूरा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया गया है। आवेदन से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी तक सब कुछ ऑनलाइन है। इसी दिशा में है आगे बढ़ते हुए अब सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है कि लोग एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सके।
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में इसके बारे में डिसीजन हो चुका है। विभाग जल्द ही यह सुविधा शुरू करेगा। ज्ञात हो कि प्रदेश में 50,000 से ज्यादा इस प्रकार के सेंटर्स हैं। अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू की गई ऑनलाइन सुविधा के तहत करीब डेढ़ महीने में 1,0,1389 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से 81,605 लोगों ने ऑनलाइन टेस्ट पास करके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।
आवेदन करने वाले 1,0,1389 लोगों में से 92 ,123 ने ऑनलाइन टेस्ट दिया था। इनमें से 81,605 आवेदकों ने टेस्ट पास कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा को लेकर रेस्पांस बहुत अच्छा रहा है। लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए अब आरटीओ ऑफिस (RTO) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। अब घर, दफ्तर या दुकान में बैठे ही लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए आवेदन किए जा सकते हैं।