भोपाल। प्रदेश में एक सितम्बर की रात्रि 8.30 बजे तक 6 लाख 81 हजार 191 व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन डोज लगाये गये। अब तक प्रदेश में 4 करोड़ 72 लाख 30 हजार 62 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं, जिसमें 3 करोड़ 88 लाख 3 हजार 968 व्यक्तियों को पहली डोज और 84 लाख 26 हजार 94 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
संचालक एनएचएम डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये अब सप्ताह में सातों दिन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।
62 हजार से अधिक हुईं कोरोना जाँच
प्रदेश में वैक्सीनेशन के साथ कोरोना जाँच का कार्य भी निरंतर जारी है। बुधवार एक सितम्बर को 62 हजार 151 कोरोना जाँच की गईं। आज भोपाल और सागर में 3-3, जबलपुर, इंदौर में 2-2 और विदिशा में एक नया पॉजिटिव प्रकरण आया है। सात रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही