सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (KBC 15) शो के साथ फैंस को खुश होने का मौका दे रहे हैं। दर्शक उन्हें रोजाना टीवी पर अलग-अलग अंदाज में देख रोमांचित और अभिभूत हो जाते हैं। आखिरकार 81 साल के अमिताभ की पर्सनलिटी ही कुछ ऐसी है कि हर कोई उन्हें दिल दे बैठता है। अमिताभ पिछले कई सालों से KBC को होस्ट कर रहे हैं।

हालिया एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा, जिसके बाद उन्हें अपनी और बेटे अभिषेक की फिल्म ‘बंटी और बबली’ के एक गाने की याद आ गई। इसमें अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैमियो किया था। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म का गाना भी शो में प्ले करवाया। दरअसल अमिताभ कंटेस्टेंट से बल्लीमारान से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं। इसके बाद वे ‘कजरा रे’ गाने का जिक्र करते हुए कहते हैं कि हम तीनों ने उसमें काम किया था।

तब ऐश्वर्या हमारी बहू नहीं थीं, अब बन गई हैं। गाने में बहू थीं, अभिषेक थे और हम थे। उल्लेखनीय है 18 साल बाद भी यह गाना काफी लोकप्रिय है। फिल्म ‘बंटी और बबली’ का निर्देशन शाद अली ने किया था। आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को केबीसी में अभिषेक, सैयामी खेर और डायरेक्टर आर. बाल्की अपनी फिल्म ‘घूमर’ के प्रमोशन के लिए आए थे। तब भी शो के दौरान अमिताभ और अभिषेक ने काफी मस्ती की थी।