Bollywood News : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)हाल ही में Royal Challengers Bangalore और Delhi Capitals के बीच हुआ IPL (Indian Premier League) मैच देखने पहुंचीं। इसी दिन एक सोशल मीडिया (social media)यूजर भी पहली बार IPL मैच देखने पहुंची और किस्मत से उन्हें अनुष्का शर्मा की फैमिली के पास वाली सीट मिली जहां से उन्होंने पूरे मैच का मजा अनुष्का शर्मा के पास बैठकर ही लिया। मैच देखकर आने के बाद इस यूजर ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे 10 लाख से ज्यादा लाइक्स (likes)मिले हैं।

फैन ने शेयर कीं IPL मैच की खास झलकियां
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंची इस लड़की का नाम रवीना आहूजा है जिसने कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठकर IPL देखा। सोशल मीडिया पर मैच की झलकियां शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, ‘अपनी जिंदगी में पहली बार मैं मैच देखने के लिए स्टेडियम गई थी और ये मेरी जिंदगी का अभी तक का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस बन गया।’

फैन ने अनुष्का संग लिया IPL मैच का मजा
बात करें रवीना द्वारा शेयर किए गए वीडियो की तो इसमें शुरुआती क्लिप में आप उन्हें गाड़ी में बैठे देख सकते हैं और अगली क्लिप स्टेडियम के भीतर की है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ बैठकर मैच देखा। वीडियो में आप उन्हें अनुष्का शर्मा से थोड़ी ही दूरी पर बैठकर मैच का मजा लेते हुए देख सकते हैं।

10 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया वीडियो
इतना ही नहीं रवीना ने अनुष्का शर्मा की फैमिली के साथ बैठकर ही खाने का मजा भी लिया। इसके बाद जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसमें आप अनुष्का शर्मा को हंसते हुए भी देख सकते हैं। रवीना का ये मैच एक्सपीरियंस तो कमाल का रहा ही लेकिन साथ ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने फैन पेजों पर शेयर किया और जमकर लाइक किया है।