खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को खरगोन में जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को मंच से ही सस्पेंड कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि जिले का मेडिकल कालेज खरगोन शहर में बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने बिस्टान रोड तिराहा का नाम शहीद टंट्या मामा तिराहा,बावड़ी बस स्टैंड चौराहा का नाम महाराणा प्रताप चौराहा,औरंगपुरा चौराहा का नाम बाबा साहेब अंबेडकर चौराहा और पोस्ट ऑफिस चौराहा का नाम गुरुनानक जी के नाम पर किए जाने की घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने नवग्रह मंदिर प्रबंधन को नवग्रह कारीडोर के निर्माण की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए और सिरवेल महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार बिस्टान,बिंजलवाड़ा,बलकवाड़ा सिंचाई परियोजनाएं जनवरी से जून तक पूरी करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने अच्छे कार्य के लिए खरगोन जिला प्रशासन की तारीफ भी की।