इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में झिरन्या बीएमओ दीपक जायसवाल को लोकायुक्त इंदौर ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बीएमओ दीपक जायसवाल ने गांव में क्लिनिक चलाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
अंकित बिरला पिता इंदरलाल बिरला ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि वह आभापुरी गांव में क्लिनिक चलाता है। क्लिनिक संचालित करने के एवज में झिरन्या, खरगोन बीएमओ डॉक्टर दीपक जायसवाल ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने अंकित के साथ मिलकर डॉक्टर दीपक के खिलाफ सबूत जुटाए और फोन पर उससे बात करने के लिए कहा।
रिश्वत संबंधी बात रिकार्ड होने के बाद। उसे रिश्वत में मांगी गई राशी की एक किश्त लेने के लिए बुलवाया गया। बुधवार को अंकित ने जैसे ही रिश्वत का हिस्से चार हजार रुपये डॉक्टर दीपक को दिए, लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।