केरल के हिंदू मंदिर में दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री अमाला पॉल को प्रवेश नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अमाला केरल के एर्नाकुलम के Thiruvairanikulam महादेव मंदिर गई थीं. लेकिन मंदिर प्रशासन ने उन्हें दर्शन नहीं करने दिए.मंदिर प्रशासन ने हिंदू परंपराओं का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ हिंदू ही इस मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. इसके बाद अमाला ने मंदिर के सामने सड़क से ही दर्शन किए और वापस लौट गईं. यह घटना सोमवार की है. अमाला ने मंदिर के विजिटर रजिस्टर में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि हालांकि, उन्होंने देवी के दर्शन नहीं किए. लेकिन उन्हें ऐसा लगा जैसे वह दर्शन कर चुकी हैं.
इसके साथ ही अमाला ने अपना दुख जाहिर करते हुए भी कहा कि यह दुखी करने वाला और निराशाजनक है कि 2023 में अभी भी धार्मिक भेदभाव है. मैं देवी मां के पास से दर्शन नहीं कर सकी लेकिन मुझे दूर से ही उनका अहसास हुआ. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव दूर होगा. वह समय आएगा और हम सभी के साथ इंसानों की तरह बर्ताव होगा ना कि धर्म के आधार पर.
बता दें कि मंदिर का प्रशासन अब Thiruvairanikulam महादेव मंदिर ट्रस्ट के तहत है. मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ मंदिर के नियमों का पालन किया. मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रसून कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि अन्य धर्मों के हिंदू अनुयायी मंदिर नहीं आ रहे. लेकिन कोई नहीं जानता कि जब कोई सेलेब्रिटी आता है तो काफी विवाद हो जाता है.