बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अकसर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का इंतजार करते हैं। वहीं अब कैटरीना कैफ ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे पिंक कलर के वनपीस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कैटरीना अपने फॉलोअर्स को कभी निराश होने का मौका नहीं देती हैं। वहीं अब कटरीना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना पिंक व्हाइट और व्लू कलर के टैक्चर बॉडीकॉन वनपीस में नजर आ रही हैं। खुले आसमान के नीचे उनके उनका ये अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कवर मी इन सनशाइन’ गाना सुनाई दे रहा है। जो वीडियो पर चार चाद लगा रहा है। इस वीडियो को अभी तक 2.9 मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर वरुण ने हार्ट इमोजी बना एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है। कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें को वे अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में नजर आएंगी। कटरीना के पास ‘फोन भूत’ भी है। जिसमें वे ईशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा कटरीना जल्द ही ‘टाइगर 3’ की शूटिंग सलमान खान के साथ शुरू करेंगी।