नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन जब से उनकी शादी हुई है उनका एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है।

दरअसल, पीछले वीकेंड भी उनका एयरपोर्ट लुक चर्चा का विषय बन गया था। कैटरीना पिछले वीकेंड पति विक्की कौशल से मिलने इदौर पहुंची थीं। इंदौर से कैटरीना ने विक्की के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी। अब एक बार फिर से मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना को स्पॉट किया गया। कैटरीना को एयरपोर्ट पर देखते उनके फैंस कयास लगाने लगे कि वह पक्का पति विक्की कौशल से मिलने इंदौर जा रही हैं। अब ये आने वाला वक्त बताएगा कि कैटरीना ने आखिर कहां के लिए उड़ान भरी है, लेकिन कैटरीना को एयरपोर्ट पर देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

एयरपोर्ट से कैटरीना की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही उनके फैंस तरह- तरह का कयास लगा रहे हैं। और उनके वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. कैटरीना के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, जीजू से मिलने जा रही हो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा,’आखिर मैडम कित्थे चल दी? वहीं एक तीसरे फैन ने लिखा,’भाभी हमेशा एक नंबर लगती हैं। इंदौर जा रही हो क्या आपको बता दें कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कैटरीना को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा फिरंगी है साबित कर दिया. न चूड़ा न बिंदी.’ वहीं एक दूसरे ने लिखा,’इससे अच्छी तो दीपिका पादुकोण हैं। उसमे ढ़ाई महीने तक चूड़ा पहना था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधने में बंधे. शादी के बाद काम की वजह से दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए. इसलिए जब भी दोनों को अपने काम से फुरसत मिलती है तो एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना की बैक टू बैक कई फिल्में आने वाली हैं। जैसे मैरी क्रिसमस फोन भूत जी ले जरा’ और सलमान खान के साथ टाइगर 3