नई दिल्लीl हाल ही में खबर आई थी कि कटरीना कैफ और विकी कौशल सगाई करने वाले हैंl अब विकी कौशल के भाई सनी कौशल ने इसपर प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा है कि जब उन्हें इस बारे में पता चला, तब पूरा परिवार खिलखिला कर हंस पड़ा थाl विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पसंदीदा कपल जोड़ी हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है लेकिन दोनों को कई अवसर पर साथ देखा गया हैl

  पिछले महीने विकी कौशल करण जौहर की फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग में व्यस्त थेl इस फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी की अहम भूमिका हैl वहीं कटरीना कैफ टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त थीl हालांकि इसी दौरान खबर आई थी कि कटरीना कैफ ने विकी कौशल से सगाई कर ली हैl यह खबर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थीl यह खबर भी आई थी कि दोनों ने रोका कर लिया हैl बाद में कटरीना कैफ की टीम ने इन खबरों का खंडन किया थाl  

अब विकी कौशल के भाई सनी कौशल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा है कि यह बिल्कुल भी सत्य नहीं है लेकिन जब यह खबर आई थी, तब पूरा परिवार खिलखिला कर हंस पड़ा थाl सनी कौशल इस बारे में बताते हुए कहते है, ‘विकी उस दिन जिम गया हुआ था, तब खबरें आने लगीl इसके बाद वह घर आयाl मां और पिता ने मजाक में पूछा, अरे यार तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला देl इसपर विकी ने कहा, जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लोl इसके बाद हम सभी लोग हंसने लगेl’ गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल के अफेयर की पुष्टि सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने एक इंटरव्यू में की हैl इसे लेकर कटरीना कैफ नाराज भी हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *