लखनऊ.   कानपुर हिंसा के बाद यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए  21 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. वहीं कानपुर की डीएम नेहा शर्मा का भी तबादला कर दिया गया है. अब यहां के नए डीएम विशाख जी होंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता के विवादित और कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. विवादित बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के दौरान दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किए थे. इस शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा था. इस हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • देखे पूरी लिस्ट
IAS का नाम वर्तमान पोस्टिंग नवीन तैनाती
विशाख जी. विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कानपुर नगर, डीएम
अभिषेक प्रकाश सिंह लखनऊ, डीएम सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
सूर्यपाल गंगवार फिरोजाबाद, डीएम लखनऊ, डीएम
विजय किरन आनंद गोरखपुर, डीएम प्रभारी महानिदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग
अनामिका सिंह सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार
करूणेश कुमार उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गोरखपुर, डीएम
अनुपम शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर विशेष सचिव ऊर्जा
भवानी सिंह खगारोत विशेष सचिव, ऊर्जा प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
सीलम साईं तेजा जॉइंट मजिस्ट्रेट, महाराजगंज मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर
सौम्या अग्रवाल बस्ती, डीएम बलिया, डीएम
सेल्वा कुमारी जे अलीगढ़, डीएम आयुक्त, बरेली मंडल
इंद्र विक्रम सिंह बलिया, डीएम अलीगढ़, डीएम
प्रियंका निरंजन जालौन, डीएम बस्ती, डीएम
चांदनी सिंह प्रतीक्षारत जालौन, डीएम
अवनीश कुमार राय नगर आयुक्त, झांसी इटावा, डीएम
रवि रंजन नगर आयुक्त, प्रयागराज फिरोजाबाद, डीएम
श्रुति सिंह इटावा, डीएम सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग
नेहा शर्मा कानपुर नगर, डीएम निदेशक स्थानीय निकाय
शकुंतला गौतम निदेशक स्थानीय निकाय श्रम आयुक्त, कानपुर
आर रमेश कुमार मंडालयुक्त, बरेली सचिव रेशम विभाग
राकेश कुमार सिंह सेकेंड गाजियाबाद, डीएम वर्तमान पद के साथ उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

यूपी सरकार ने मंगलवार शाम को 21 IAS का तबादला किया है। इसमें 9 जिलों के डीएम बदले गए हैं। कानपुर में हुई हिंसा के बाद वहां की डीएम नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है। उन्हें स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह विशाख जी. को कानपुर नगर का नया डीएम बनाया गया है। नेहा शर्मा से पहले विशाख जी. ही कानपुर के डीएम थे।

अभी वो विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा 8 और जिलों के डीएम का तबादला हुआ है। इसमें फिरोजाबाद के डीएम सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश, अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे., बलिया डीएम इंद्र विक्रम सिंह, जालौन डीएम प्रियंका निरंजन, इटावा डीएम श्रुति सिंह, गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह को नई तैनाती पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि कानपुर हिंसा को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहा है. ऐसे में कानपुर डीएम पर तबादले की गाज गिरनी तय मानी जा रही थी.

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है. ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, ईरान, यूएई, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया सहित कम से कम 15 देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है. वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है.