उज्जैन: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. दोनों के शव उनके घर में ही मिले हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है. अब इस मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाएं हैं.
बता दें बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत अपने गांव के मकान में पत्नी के साथ रहते थे. उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा देवास में रहता है. वह रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे, लेकिन आज वह बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर जाकर देखा. जब वह घर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत के शव पड़े हुए थे. बीजेपी नेता के साले ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की एफएसटी टीम जांच कर रही है. बता दें रामनिवास बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं, वह पेशे से गल्ला व्यापारी थे और उनके नाम 300 बीघा जमीन है.
वहीं अब इस ममाले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘उज्जैन में बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. छिन्दवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में बीजेपी नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं. मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूंगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्य प्रदेश को सबके लिये सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें.’