भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है। 60 से ज्यादा विधायकों को फिर मौका दिया है। कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत को टिकट दिया है। कटंगी विधायक टामलाल सहारे और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी के टिकट काटे गए हैं।

बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के सामने विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है। बुधनी के रहने वाले मस्ताल टीवी सीरियल एक्टर हैं। उन्होंने 2008 में रामायण सीरियल में काम किया है। एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा भोपाल के बुधनी के सलकनपुर के किसान परिवार से संबंध रखते हैं। इनकी हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा ग्राम बायां में हुई है। उसके बाद स्नातक तक की पढ़ाई नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद से हुई है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस ने कमलनाथ को टिकट दिया है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृह जिला है। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा से मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एकलौते सांसद है।