भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के नियम कायदों के पालन को लेकर आज राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इसके नियम कायदों का पालन सिर्फ जनता के लिए हैं, सरकार तो चुनावी तैयारियों लग गयी है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘एक दिन पूर्व शिवराज जी इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त करते हुए धर्मगुरुओं से लेकर तमाम जनता से बड़े आयोजन से बचने की व गाइडलाइन के पालन की सीख दे रहे थे और अगले ही दिन भोपाल में आकर भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक और आज उपचुनाव वाले क्षेत्र खंडवा में नारियल फोड़ने का कार्यक्रम।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘अब फिर प्रदेश में उपचुनावो को देखते हुए झूठे नारियल फोड़ने, झूठे भूमिपूजन व झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का खेल शुरू। नियम-कायदे के पालन की सीख जनता के लिए, सरकार तो लग गई चुनावी तैयारियों में।