मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर दी गई उसकी गारंटियों को एक्सपायरी डेट का बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है वह उससे यूटर्न मार लेती है. चौथे चरण के चुनाव से एक दिन पहले कमलनाथ ने लोगों से अपील की है कि वे बीजेपी के झांसे में न आएं.
कमलनाथ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा, ”इस लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है. बीजेपी दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी है जो जिस बात की गारंटी देती है, उसी बात पर यूटर्न मार देती है. इसलिए अपनी अक्ल लगाएं, बीजेपी के झांसे में न आएं.”
पूर्व सीएम ने कहा, ”बीजेपी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 3000 रुपया महीने देने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की. बीजेपी ने 450 रुपया में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी थी,लेकिन पूरी नहीं की. बीजेपी ने 2700 रुपये क्विंटल गेहूं ख़रीदने की गारंटी दी थी लेकिन पूरी नहीं की. बीजेपी ने 3100 रुपया क्विंटल धान ख़रीदने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की. बीजेपी ने किसानों का 50000 रुपये तक का कर्ज़ माफ़ करने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की. बाक़ी आप समझदार हैं.”
कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे वक्त में अपील की है कि जब 13 मई यानी कल चौथे चरण में मध्य प्रदेश की बाकी आठ सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जहां प्रचार-प्रसार का शोर 11 मई की शाम को थम गया. मध्य प्रदेश में पहले तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान कराए जा चुके हैं जिनमें छिंदवाड़ा सीट भी शामिल है. छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.