भोपाल। MP पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने देशव्यापी कोयला संकट के मद्देजनजर राज्य में बिजली संकट से निपटने के लिए किए जाने वाले इंतजामों की जानकारी प्रदेश सरकार से मांगी है। कमलनाथ ने कहा है कि देश में कोयले का संकट सामने आ रहा है और इसके चलते बिजली का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। मध्यप्रदेश में भी पिछले कुछ समय कोयले का संकट बना हुआ है।
ऐसे में प्रदेश सरकार को बताना चाहिए कि वर्तमान में प्रदेश के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से कितनी बिजली का उत्पादन हो रहा है और उनकी क्षमता कितनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में जबाब दे कि कोयला कंपनियों का कुल कितना भुगतान वर्तमान में बाकी है और कितना भुगतान में सरकार ने अभी वर्तमान में किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता को निर्वाध बिजली मिले यह सरकार की जिम्मेदारी है।