भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ‘मुलाकात’ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ आज यहां मुख्यमंत्री निवास के समीप धरना दे रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिलने पहुंचे। कमलनाथ छिंदवाड़ा से लौटने के बाद स्टेट हैंगर से दिग्विजय सिंह के धरनास्थल पर पहुंचे और वे भी उनके साथ जमीन पर बैठकर सिंह से चर्चा करते हुए दिखे। धरनास्थल पर कमलनाथ, सिंह के अलावा वहां बैठे ग्रामीणों से चर्चा करते हुए दिखे।
इसके पहले कमलनाथ छिंदवाड़ा से विमान से भोपाल लौटे और स्टेट हैंगर पर उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री चौहान से हुयी। दरअसल चौहान भाजपा के बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवास जिले की यात्रा पर जा रहे थे और उसी समय कमलनाथ छिंदवाड़ा से लौटे। इस दौरान चौहान ने कमलनाथ से अकेले में 20 मिनट से अधिक समय तक मुलाकात की। राजनैतिक प्रेक्षकों के अनुसार मुलाकात की यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सिंह मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं, लेकिन आज उन्हें समय नहीं मिल पाया, लेकिन चौहान ने कमलनाथ को संयोगवश मिलने पर इतना अधिक समय दिया। राजनीति के गलियारे में अवश्य इसके मायने निकाले जाएंगे।