भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ के दावों पर अब उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुहर लगा दी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही एआईसीसी (AICC) घोषित करती है नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जैसे ही एआईसीसी घोषित करती है, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने खुद के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अफवाहे मीडिया ने चलाई, उस दिन मुझसे सवाल किया गया था आचार्य प्रमोद कृष्णन पर उस पर मैने जवाब दिया था कि सभी लोग स्वतंत्र है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने 5 दिसंबर को को ही इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा कुछ दिन बाद आया. मैंने जैसा बोला था वैसे ही नियुक्ति हुई है. पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा की तरह लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
नकुलनाथ ने किया था यह दावा
एक दिन पहले ही कांग्रेस सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार भी लोकसभा चुनाव मैं ही लडूंगा, कमलनाथ नहीं लड़ेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर ही मौजूद थे. नकुलनाथ ने कहा था कि इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा. ये अफवाहें चल रही हैं कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ लड़ेंगे. मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा. कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा, पूरा सपोर्ट रहेगा, पूरा मार्गदर्शन रहेगा.