भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए एक तरफ लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं. भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित एक जनसभा में सीएम शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमार बना दिया था. बीमारु राज्य के इस कलंक को हमारी सरकार ने मिटा दिया है. इसको दूर करने के लिए बीजेपी सरकार ने एक नहीं कई काम किये हैं.
प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय गरीबी थी. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ 19 महीने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने 2 लाख मकान को दिल्ली वापस भेज दिया था. कमलनाथ ने योजना को दोबारा दिल्ली भेजकर पाप किया था. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को तबाह और बरबाद कर दिया था, कांग्रेस के सरकार के समय बहुत गरीबी थी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के समय मध्य प्रदेश में सिर्फ 60 हजार किलोमीटर टूटी-फूटी, गड्ढों वाली सड़कें थी, हमारी सरकार ने 5 लाख किलोमीटर बेहतरीन सड़के बनाई हैं.
चुनाव को लेकर सीएम शिवराज ने किया ये दावा
अपने संबोधन के दौरान अपने सरकार की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली कटौती को लेकर कहा, ‘मध्य प्रदेश में पहले सिर्फ दो से तीन घंटे बिजली आती थी और उस समय सिर्फ 2900 मेगावाट बिजली मिलती थी.’ उन्होंने दावा किया कि आज बीजेपी की सरकार ने 29 हजार मेगावाट का उत्पादन कर, मध्य प्रदेश की जनता को देने का काम हमारी सरकार ने किया है. आगामी चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से बीजेपी राज्य में दोबारा सरकार बनायेगी. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से बीजेपी को दो महीने समर्पित करने का आग्रह करते हुए कहा मां कहती है मेरे दूध का कर्ज चुकाईये, तो बीजेपी को जिताईयेगा.