भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से कांग्रेस विधायकों के साथ पहुंचकर आदिवासी वर्ग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. कमलनाथ ने राज्यपाल के समक्ष मांग रखी कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये. इसके साथ ही आदिवासियों के हित में कार्यक्रम करने को लेकर भी मांग रखी, उन्होंने कहा” हमारी सरकार में हमने अवकाश भी घोषित किया था और हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिये राशि भी दी थी.

आदिवासी विरोधी सरकार 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर आदिवासी वर्ग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित न करने का विरोध किया और बीजेपी सरकार पर आदिवास विरोधी सरकार होने के आरोप भी लगाए.

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

– कई जिलों में धारा 144 लगाकर इस दिवस को मनाने से रोकने का काम शिवराज सरकार में किया जा रहा है.

– मेडिकल कालेज में आदिवासी वर्ग के बेकलॉग के पद पर अन्य वर्ग के लोगों की भर्ती की जा रही है.

– नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जाँच हो.

– खंडवा सहित कई जिलो में आदिवासी वर्ग के मकान तोड़े जा रहे है. वनाधिकार क़ानून का उल्लंघन किया जा रहा है.

वादे से मुकरी भूपेश सरकार, कर्मचारियों ने मांगें पूरी करने के लिए किया जल सत्याग्रह

आदिवासी क्षेत्र के युवा पहुंचे राजधानी भोपाल

कांग्रेस के राजभवन में मुलाकात के अलावा आज बैतूल ,सिवनी ,अलीराजपुर , छिंदवाड़ा ,मण्डला ,खरगोन जैसे क्षेत्रों के आदिवासी क्षेत्र के युवा राजधानी भोपाल पहुंचे. यहां आदिवासी जिलों से भोपाल पहुंचे युवाओं का आरोप है कि आदिवासी क्षेत्र से होने के कारण हमारी अनुकम्पा नियुक्ति नहीं हो पा रही है. कुछ युवाओं का आरोप है कि वह 8 साल से अनुकम्पा नियुक्ति के लिए परेशान हो रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *