नरसिंहपुर।  नरसिंहपुर के करकबेल में मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का कनिष्ठ यंत्री (जूनियर इंजीनियर) रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। वो बिजली चोरी का केस खत्म करने के बदले 15 हजार रुपए की घूस ले रहा था। इस बारे में बरगी (नरसिंहपुर) निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने EOW जबलपुर में शिकायत की थी।

उसने बताया था कि उसके खेत से डोरी जब्त कर बिजली चोरी का केस खत्म करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद EOW की टीम में शामिल डीएसपी मनजीत सिंह, निरीक्षक शशिकला मस्कूले, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी की टीम ने प्लान बनाकर कनिष्ठ यंत्री को पकड़ लिया।