जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर एक नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने रविवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआईडी के एक अधिकारी इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या की है। वारदात के बाद पुलिस ने पुलवामा के वाहीबाग इलाके में इम्तियाज अहमद का शव और उनकी कार को बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, मृत पुलिस अधिकारी मूल रूप से पुलवामा के ही निवासी थे और फिलहाल उन्हें श्रीनगर के शेरगारी पुलिस थाने में तैनात किया गया था। रविवार शाम इम्तियाज अहमद जेके 01 एडी 8352 नंबर की कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने यहां रश्मि नाला के पास उन्हें रोककर गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए।
पहले भी हुई थी पुलिसकर्मियों की हत्या
घटना की जानकारी के बाद तत्काल पुलवामा के स्थानीय पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आसपास के इलाकों में हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी आतंकियों ने कई पुलिसवालों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। पंचायत चुनाव से पहले सितंबर महीने में आतंकियों ने चार पुलिसकर्मियों को अगवा किया था, जिनमें दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर और एक कॉन्स्टेबल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।