नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है। मुफ्त में मिलने वाली 300 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा उन जियोफोन ग्राहकों को मिलेगी, जो लॉकडाउन के चलते अपना नंबर रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स रोजाना 10 मिनट तक किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस सुविधा से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा। 

जियो का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते देश के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन लगा है। इसके चलते यूजर्स को रिचार्ज कराने में परेशानी आ रही है। यही वजह है कि हमने 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा देने की घोषणा की है। लॉकडाउन के दौरान जियोफोन उपभोक्ताओं को इससे बहुत फायदा होगा।

रिलायंस जियो के पास उन उपभोक्ताओं के लिए एक खास प्लान है, जो रिचार्ज करा सकते हैं। जियोफोन के हर एक रिचार्ज पर कंपनी यूजर्स को उस कीमत का एक अतिरिक्त प्लान मुफ्त में देगी। इसका मतलब है कि यदि जियोफोन ग्राहक 75 रुपये का 28 दिनों वाली वैलिडिटी का प्लान रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें 75 रुपये का एक और प्लान मिलेगा। यूजर्स इस अतिरिक्त प्लान का इस्तेमाल पहले रिचार्ज कराए प्लान के खत्म होने के बाद कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जियो ने हाल ही में itel के साथ साझेदारी की थी। अब खबर है कि दोनों कंपनियां मिलकर सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस अगामी डिवाइस को उन ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा, जो फीचर से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट होना चाहते हैं। इस डिवाइस की कीमत 7,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *