बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने हुस्न से फैंस को दीवाना बना लेती हैं। वह जब भी अपनी कोई फोटो शेयर करती हैं तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती है। अब जाह्नवी ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।
इंटरनेट पर छा गई जाह्नवी की फोटो जाह्नवी कपूर ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई है। तस्वीर में जाह्नवी ब्रालेट पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्राउजर पहना है जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने जमीन पर लेटकर तस्वीर क्लिक करवाई है।
एक्ट्रेस जाह्नवी के खुले हुए बाल और कानों में ईयररिंग्स उनके लुक को और हॉट बना रहे हैं। उन्होंने कैमरे के सामने हॉट पोज देते हुए फोटोशूट करवाया है। उनके किलर लुक ने इंटरनेट का तापमान हाई कर दिया है। जाह्नवी की इस फोटो को कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ मिल रही है। इससे पहले जाह्नवी कपूर ने रॉयल फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं. उन्होंने ये फोटोशूट किसी किले पर करवाया, जिसमें उनके लुक की जमकर चर्चा हुई। पिंक कलर के लहंगे में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जाह्नवी कपूर की फिल्में बताते चलें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी जोड़ी ईशान खट्टर के साथ नजर आई। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इन दिनों जाह्नवी कपूर के पास बवाल, बॉम्बे गर्ल, रणभूमि, गुड लक जेरी, दोस्ताना 2 और तख्त जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में हैं।