जेसीआई ग्वालियर स्वयमेव मृगेंद्रता की अध्यक्ष जेसी संगीता मल्होत्रा के द्वारा दिनांक 23 मई से सातफुटा रोड आदिवासी बस्ती में कबीर उद्यान, मेलाग्राउंड बंजारा बस्ती व महल गाँव मे लालबिल्डंग निर्धन रेखा के नीचे आने वाले बच्चों के लिए दस दिवसीय समर कैंप का आरम्भ किया गया जिसमें 200से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया । आज 31 मई को पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी के द्वारा कैम्प में बच्चो को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट
वितरित किए गए, श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी के द्वारा कैंप की सराहना की गई एवं इस तरह के कैंप का आयोजन आगे भी होता रहे ऐसी आशा के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यही कार्य यही न रुके आगे भी करते रहे बच्चों को मोटिवेट किया। समर कैंप में डांस आशीष दोहरे, करांटे नेहा वर्मा, योगा रितेश गर्ग, पेंटिंग तरूना सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का संयोजन जेसी प्रगति जेसी संचिता जेसी सुनीता खरे द्वारा किया गया । ऊर्जा वान सदस्यों जेसी पुष्पा, विषाखा, बंदना, कंचन लता, प्रशांत व सचिन द्वारा कैंप का संचालन किया गया ।कैम्प मैं बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया ।कैम्प के अंतिम दिन नगर निगम के सहयोग से बच्चों के लिए बाल भवन में बाल मेले का आयोजन किया गया है ।