भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गीतकार जावेद अख्तर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर दिए गए बयान को निंदनीय बताया है। मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘जावेद अख्तर पर मुनव्वर राणा की परछाई पड़ गई है तभी वह आरएसएस को लेकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। जावेद अख्तर के बयान की निंदा करता हूं।’ गृह मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘दिग्विजय जी की विशेषता है कि वे जब भी बोलते हैं, दुर्भावना ही फैलाते हैं। भले ही वे आज इंदौर में सद्भावना सम्मेलन करने जा रहे हों लेकिन वहां भी अपने भाषण से दुर्भावना फैला देंगे।’ मिश्रा ने कहा ‘आदिवासी मुंह नहीं, हल चलाना जानता है। कांग्रेस भय और भ्रम फैलाकर आदिवासी समाज को बांटने की राजनीति करती है।