जाह्नवी कपूर एक्टिंग से ज्यादा अपने कपड़ों की वजह से छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस जंपसूट में जैसे ही रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं तो उन्हें देखते ही यूजर्स भड़क गए. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ड्रेस की वजह से ट्रोल करने लगे.
जंपसूट में हुईं स्पॉट

जाह्नवी कपूर का नीले रंग का जंपसूट पहने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस इतना ज्यादा टाइट और रिवीलिंग ड्रेस पहने हुई हैं कि यूजर्स को उनका लुक पसंद नहीं आया.

 

जाह्नवी के इस जंपसूट का गला इतना ज्यादा डीप था कि एक्ट्रेस की क्लीवेज इसमें साफ दिखी. वहीं एक्ट्रेस जैसे ही कार की तरफ आगे बढ़ी तो कैमरे में उनका बैकलेस लुक कैद हो गया. एक्ट्रेस की ये ड्रेस बैक पर डोरी सी टिकी हुई थी जिस पर आपकी नजर अटक जाएगी. अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप में दिखीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर पिछली बार ‘रूही’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ काम किया था. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इन दिनों जाह्नवी कपूर के पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं जिसमें ‘दोस्ताना 2’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘रणभूमि’, ‘गुड लक जेरी’ और ‘तख्त’ शामिल हैं. मालूम हो कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देख