बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बीते लंबे समय से लगातार विवादों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लॉड्रिंग के मामले में फंसीं एक्ट्रेस के लिए बीते दिनों ही राहत की खबर सामने आई थी। दिल्ली कोर्ट ने एक्ट्रेस को अबु धाबी में होने वाले आईफा (IIFA) अवॉर्ड 2022 में शिरकत करने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दे दी थी। हालांकि, अब इस सिलसिले में एक्ट्रेस को कोर्ट की कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा।
हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कुछ शर्तों के साथ आईफा अवॉर्ड के लिए विदेश की अनुमति दी है। इस सिलसिले में जस्टिस सुधीर कुमार जैन ने एक्ट्रेस को 31 मई से 6 जून तक अबू धाबी जाने की मंजूरी दी है। साथ ही एक्ट्रेस को एक करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीप्ट भी जमा करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगर अभिनेत्री तय समय में वापस नहीं लौटती हैं तो उसे एक करोड़ की जमानत के साथ जब्त कर लिया जाएगा। न्यायाधीश ने कहा कि निचली अदालत के आदेश में हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह तथ्यों पर विचार करने के बाद पारित किया गया था। साथ ही एक्ट्रेस पर यह सुनिश्चित करने के लिए उचित शर्तें लगाई गई हैं कि वह वापस आ जाए और जांच में शामिल हो जाए।
गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में अभिनेत्री प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में निशाने पर हैं। इस मामले में उनके खिलाफ एक सक्रिय लुक आउट सर्कुलर जारी है, जिसकी वजह से वह कहीं भी यात्रा नहीं कर सकती है। पिछले साल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए उन्हें हिरासत में भी लिया गया था।