जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शास्त्री नगर में रहने वाले एक युवक राहुल गिरी को तिलवारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल गिरी नामक युवक फोटो के साथ छेड़छाड़ कर नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठ गया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. यहां तक कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना से चार्ज लेने की फोटो भी बनाकर वायरल कर दी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही प्रदेश के कई जिलों में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन राहुल गिरी नामक इस युवक को तलाश कर हिरासत में ले लिया है.

इस संबंध में सीएसपी बरगी सुनील नेमा ने बताया कि गोदियां महाराष्ट्र का रहने वाला युवक जबलपुर के शास्त्री नगर तिलवारा स्थित एक फ्लैट में किराए से रहकर बीएससी व इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहा है. जिसे कलेक्टर बनने का कुछ ऐसा शौक चढ़ा कि इसने नरसिंहपुर कलेक्टर की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर स्वयं कलेक्टर बनकर फोटो वायरल कर दी, यहां तक कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना को गुलदस्ता भेंट करने की फोटो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही नरसिंहपुर सहित प्रदेश की राजधानी तक हड़कम्प मच गया. कुछ लोगों ने इसे सच भी मान लिया कि हो सकता है तबादलों का मौसम चल रहा है, नरसिंहपुर कलेक्टर बदल गया हो. नए कलेक्टर ने चार्ज ले लिया हो. फर्जी फोटो वायरल होते ही जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी सहित अन्य जिलों की पुलिस को खबर दी गई. जिसपर बरगी सीएसपी सुनील नेता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर राहुल गिरी नामक इस युवक को शास्त्री नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कलेक्टर नरसिंहपुर बनने के पीछे राहुल गिरी नामक युवक की क्या मंशा है, यह तो पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद ही पता चल सकेगा. चर्चाए तो यहां तक हो रही है कि इस तरह की फोटो वायरल करके राहुल गिरी द्वारा कुछ लोगों के साथ ठगी भी की गई होगी, लेकिन अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है.